2007 से सेवा कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम 2026 में पदोन्नति भीम कुमार एएसआई बने कंधे पर सजे स्टार
कोतवाली लालकुआं में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात रहे भीम कुमार को अपर उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नति मिलने पर पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल रहा। वर्ष 2007 में आरक्षी के रूप में सेवा प्रारंभ करने वाले भीम कुमार की 19 वर्षों की निष्ठावान सेवा का सम्मान वर्ष 2026 में मिला, जब उनके कंधे पर एएसआई के स्टार सजे।
पदोन्नति अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा ने उन्हें स्टार लगाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदार कार्यशैली के बल पर भीम कुमार ने वर्ष 2022 में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर हेड कांस्टेबल पद प्राप्त किया। इसके पश्चात वर्ष 2023 से वे कोतवाली लालकुआं में हेड मोहर्रिर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते रहे।
मूल रूप से राघव नगर, किच्छा (जनपद ऊधम सिंह नगर) निवासी भीम कुमार की पदोन्नति की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों, शुभचिंतकों एवं परिचितों ने उन्हें बधाइयां दीं। सभी ने इस उपलब्धि को उनकी निरंतर मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का परिणाम बताया।

