कुमाऊँ मंडल में पीएमजीएसवाई के तहत 10 करोड़ से अधिक के सड़क कार्यों की समीक्षा ,250 से अधिक आबादी वाले सभी ग्राम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ेंगे -आयुक्त दीपक रावत

Spread the love

कुमाऊँ मंडल में पीएमजीएसवाई के तहत 10 करोड़ से अधिक के सड़क कार्यों की समीक्षा ,250 से अधिक आबादी वाले सभी ग्राम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ेंगे -आयुक्त दीपक रावत

हल्द्वानी | 
आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत कुमाऊँ मंडल में 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडल के वे सभी ग्राम व तोक, जिनकी जनसंख्या 250 से अधिक है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पीएमजीएसवाई से जोड़ा जाए।

आयुक्त ने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा समयबद्ध निरीक्षण कर नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य का स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

समीक्षा बैठक में बताया गया कि उधमसिंह नगर जनपद को छोड़कर कुमाऊँ मंडल में वर्तमान में पीएमजीएसवाई के तहत 22 सड़क मार्गों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है

आयुक्त दीपक रावत ने विशेष रूप से चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय जनपदों में चल रहे कार्यों की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में वन आपत्तियों के कारण विलंब हो रहा है, उनका समयबद्ध समाधान किया जाए। साथ ही, जो योजनाएं  न्यायालय में लंबित हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराते हुए शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक में पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता (कुमाऊँ) आरिफ खान ने जानकारी दी कि मंडल में 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 22 सड़क मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीतकाल के कारण वर्तमान में कई मार्गों पर डामरीकरण संभव नहीं है, लेकिन मौसम अनुकूल होने पर मार्च माह से डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद नैनीताल में पीएमजीएसवाई के तहत 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं संचालित हैं। इनमें

  • रीठा साहिब–मिडार मोटर मार्ग (नैनीताल–चम्पावत को जोड़ने वाला मार्ग)
  • अम्बेडकर ग्राम–रसौली मोटर मार्ग (विकास खंड बेतालघाट)

शामिल हैं, जिन्हें मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडल के अधिकांश मोटर मार्गों पर निर्माण कार्य सुचारू रूप से प्रगति पर है।

समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता आरिफ खान के साथ कुमाऊँ मंडल के सभी अधीक्षण एवं अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *