सल्ट पुलिस का बड़ा प्रहार: 13.695 किलो अवैध गांजा (कुल कीमत ₹3.42 लाख) बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा/सल्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत सल्ट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सजग चेकिंग के दौरान पुलिस ने महिन्द्रा TUV-300 वाहन से 13 किलो 695 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए तीन खनर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कुल बाजार कीमत लगभग 3 लाख 42 हजार रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में की गई। सल्ट पुलिस टीम कटपतिया तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सराईखेत की ओर से आ रही महिन्द्रा TUV-300 (संख्या PB 65 AP-4342) को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान वाहन में रखे बैग से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त खनर अपराधी हैं, जो पहाड़ी क्षेत्रों से गांजा लाकर मैदानी इलाकों में सप्लाई करते थे। मौके से तीनों खनर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सल्ट में मु0अ0स0-22/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में खनर अभियुक्तों ने गांजा रुडौली गांव से रामनगर ले जाने की बात स्वीकार की है।
फिलहाल पुलिस गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क, सप्लायर और खरीद के स्रोतों की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।
गिरफ्तार खनर अभियुक्त
- नीरज मेहरा (30 वर्ष) पुत्र स्व. दीवान सिंह मेहरा, निवासी लूटाबड़, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
- करुणा नंदन (22 वर्ष) पुत्र गिरिश चन्द्र, निवासी देवीपुरा मालधन चौड़ नं-04, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
- विशाल सिंह (25 वर्ष) पुत्र स्व. रामवीर सिंह, निवासी चोरपानी शिवनगर वार्ड नं-20, रामनगर, जिला नैनीताल
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे और तस्करी के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और समाज को खोखला करने वाले ऐसे खनर अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

