औली से लौट रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 6 छात्र को लगी चोटे – चिकित्सको द्वारा किया जा रहा उपचार

Spread the love

औली से लौट रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 6 छात्र को लगी चोटे – चिकित्सको द्वारा किया जा रहा उपचार

 

चमोली। जनपद चमोली में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब औली से देहरादून की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अनिमठ–हेलंग हाईवे पर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। वाहन में सवार सभी युवक बाल-बाल बच गए। दुर्घटना में चालक सहित कुछ युवकों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका उपचार जोशीमठ अस्पताल में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि शनिवार सुबह स्कॉर्पियो संख्या UK 08 AK 0468 औली से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही वाहन अनिमठ–हेलंग के समीप पहुंचा, अचानक सड़क पर जमी फिसलन और पाले के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे स्कॉर्पियो हाईवे पर पलट गई।
दुर्घटना की सूचना आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को टेलीफोन के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार किसी भी घायल को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
वाहन में सवार सभी युवक देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट में बीए के छात्र हैं, जो औली भ्रमण के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी युवक सुरक्षित हैं।
वाहन में सवार युवक इस प्रकार हैं—
सागर पुत्र सोहन सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी बनबसा, जनपद चंपावत (चालक)
गौरव पुत्र दीपक सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी टनकपुर, चंपावत
शशांक भट्ट पुत्र महेश भट्ट, उम्र 19 वर्ष, निवासी धारचूला
अभिषेक केशरवानी पुत्र रमेश चन्द्र, उम्र 19 वर्ष
शिवम पुत्र सर्वेश चन्द्र, उम्र 19 वर्ष, निवासी सुरवाला, थाना राजापुर, जिला चित्रकूट
दक्ष पुत्र रमेश कुमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी टनकपुर
दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर शीघ्र ही सुचारु कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *