मुखानी में राधिका ज्वैलर्स चोरी का खुलासा, नेपाल बॉर्डर से अंतर्राज्यीय गैंग गिरफ्तार
राधिका ज्वैलर्स का सनसनीखेज खुलासा – 22 लाख की ज्वैलरी चोरी का पर्दाफाश , CCTV और सर्विलांस ने खोली चोरी की परतें, बोलेरो समेत चार आरोपी गिरफ्तार
मुखानी ज्वैलर्स चोरी केस का बड़ा खुलासा, पुलिस टीम को इनाम की घोषणा
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र स्थित राधिका ज्वैलर्स में हुई सनसनीखेज चोरी का नैनीताल पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के चार शातिर चोरों को नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा (जनपद चम्पावत) से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 22 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं, जबकि घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (UP31AU-5867) को भी सीज कर लिया गया है।
वादी नवनीत शर्मा, निवासी इको टाउन फेस-1 मुखानी की तहरीर पर थाना मुखानी में दर्ज मुकदमा संख्या 268/25 के अनुसार, चोरों ने 19 दिसंबर 2025 की रात से 21 दिसंबर 2025 की सुबह के बीच पड़ोसी दुकान की दीवार तोड़कर राधिका ज्वैलर्स में सेंध लगाई। इस दौरान चोर 20–25 किलो चांदी, 300–400 ग्राम सोने के आभूषण और 20–25 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने विशेष पुलिस टीमें गठित कीं। सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में संदिग्ध बोलेरो वाहन दिखाई देने के बाद पुलिस टीमों ने उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और नेपाल बॉर्डर तक दबिश दी। अथक प्रयासों के बाद 4 जनवरी 2026 की सुबह चारों अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बसंत खत्री (नेपाल), तनवीर अहमद (मुंबई), इमरान शेख (झारखंड) और गैंग लीडर मकसूद शेख (झारखंड) शामिल हैं। पूछताछ में मकसूद शेख ने अपने खिलाफ रांची और सूरत में चोरी के मामलों के पंजीकृत होने की बात स्वीकार की है। अन्य राज्यों से भी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 54 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत ₹6.50 लाख) और 7.245 किलो चांदी (अनुमानित कीमत ₹15.50 लाख) बरामद की है। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को सीज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस बड़ी सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए ₹2500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

