*नकली पहनकर गईं शादी में… असली जेवर चोर ले उड़े; घर कर दिया कंगाल*

Spread the love

*नकली पहनकर गईं शादी में… असली जेवर चोर ले उड़े; घर कर दिया कंगाल*

रामनगर। पीरूमदारा क्षेत्र में बुधवार रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। शादी समारोह में शामिल होने गई महिलाओं ने एहतियातन नकली जेवर पहन लिए थे और असली गहने घर में सुरक्षित रख दिए थे, लेकिन चोरों ने उसी ‘सुरक्षित’ समझे गए खजाने को निशाना बना डाला।

टांडा मल्लू निवासी रमेश सुयाल अपने परिवार के साथ गांव में एक शादी में शामिल होने गए थे। घर पूरी तरह सूना था और यही मौका चोरों के लिए खुला दरवाज़ा बन गया।

सुबह लौटे परिवार ने देखा कि जालीदार दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है और अंदर कमरों का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर पीरूमदारा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पीड़ित के अनुसार, चोर घर से सोने की नथ, मांगटीका, झुमके, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, और चांदी की पायल, बिछुए, सिक्के समेत करीब पांच लाख रुपये से अधिक के जेवर उड़ा ले गए। इसके अलावा चोरों ने करीब 30 हजार रुपये नकद, बच्चे का स्कूल बैग, किताबें और कई कपड़े भी चोरी कर लिए।

परिवार के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाली महिलाओं ने चोरी की आशंका के चलते असली जेवर घर में ही रख दिए थे और नकली पहनकर गई थीं। लेकिन चोरों ने ठीक वही असली गहने पार कर दिए जिनको परिवार ने सबसे ज्यादा सुरक्षित समझा था।

पुलिस को घटनास्थल से एक आईडी की फोटो कॉपी भी मिली है, जो किसी चोर की होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में चोरों की तलाश तेज कर दी है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *