स्कूली छात्रों से जुड़े चौंकाने वाले मामले, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप, नाबालिग छात्रा की बोतल में शराब – बाथरूम में छात्र कर रहा था शर्मिंदगी वाला काम
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में स्कूली छात्रों से जुड़े दो अलग-अलग लेकिन गंभीर मामले सामने आए हैं, जिसने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एक निजी स्कूल में छात्रा की पानी की बोतल में शराब मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरे स्कूल में एक नाबालिग छात्र को स्कूल के बाथरूम में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घटनाएं हल्द्वानी के अलग-अलग निजी विद्यालयों की हैं। पहली घटना में कक्षा में पढ़ाई के दौरान छात्रा की पानी की बोतल संदिग्ध पाई गई, जांच करने पर उसमें शराब होने की बात सामने आई। वहीं दूसरी ओर, एक अन्य स्कूल में नाबालिग छात्र को बाथरूम में सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
घटनाओं की जानकारी मिलते ही संबंधित स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। दोनों मामलों में छात्रों के अभिभावकों को तत्काल विद्यालय बुलाया गया। इसके साथ ही बच्चों की काउंसलिंग के लिए मनोचिकित्सा विभाग की मदद ली जा रही है।
मनोचिकित्सकों का कहना है कि बच्चों में इस तरह की प्रवृत्तियों के पीछे मानसिक दबाव, गलत संगति, मोबाइल फोन का दुरुपयोग, पढ़ाई को लेकर माता-पिता की अत्यधिक अपेक्षाएं, पारिवारिक तनाव और अकेलापन जैसे कारण प्रमुख हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें, उनकी भावनाओं को समझें और उनकी दिनचर्या व गतिविधियों पर संतुलित निगरानी रखें, ताकि समय रहते उन्हें गलत आदतों से दूर रखा जा सके।

