SSP नैनीताल ने आज परेड में जवानों की फिटनेस व हथियार दक्षता का किया मूल्यांकन – उत्कृष्ट वैपन हैंडलिंग पर दो महिला आरक्षियों को मिला नगद पुरस्कार

Spread the love

 

SSP नैनीताल ने आज परेड में जवानों की फिटनेस व हथियार दक्षता का किया मूल्यांकन

उत्कृष्ट वैपन हैंडलिंग पर दो महिला आरक्षियों को मिला नगद पुरस्कार

नैनीताल।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में साप्ताहिक परेड का आयोजन कर जवानों की शारीरिक फिटनेस, ड्रिल, दक्षता एवं वैपन हैंडलिंग क्षमता का गहन मूल्यांकन किया।

परेड के दौरान जनपद के सभी संवर्गों—थानों, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, सीपीयू एवं परिवहन शाखा के जवानों को सम्मिलित किया गया। महिला, पुरुष एवं यातायात पुलिस की अलग-अलग टोलियों को परेड ड्रिल के साथ हथियार संचालन (Weapon Handling) का अभ्यास कराया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर महिला आरक्षी रेखा निखुरपा एवं किरन मेहता को वैपन हैंडलिंग में श्रेष्ठता हेतु नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल के प्रत्येक कर्मचारी को हथियार संचालन में पूर्ण दक्षता होनी चाहिए और हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से महिला कर्मियों से आत्मविश्वास और साहस बनाए रखने तथा शस्त्रों की तकनीकी जानकारी रखने का आह्वान किया।

परेड के दौरान सभी प्रभारियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे सरकारी वाहनों की लॉग बुक, फिटनेस एवं मेंटेनेंस की भी समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप वाहनों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात एसएसपी नैनीताल ने पुलिस लाइन स्थित मैस का निरीक्षण किया और मैस प्रभारी को जवानों के लिए मौसमी सब्जियां एवं शुद्ध पहाड़ी व्यंजन तैयार करने के निर्देश दिए।

परेड में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह सहित समस्त थाना, चौकी, शाखा प्रभारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *