मजबूत पैरवी–ठोस साक्ष्य से अपराधियों को सजा, राजस्व व न्यायिक कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी: डीएम रयाल
हल्द्वानी
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सोमवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में जनपद के न्यायिक, अभियोजन एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कानून व्यवस्था, विभिन्न न्यायालयों में लंबित वाद, अभियोजन की स्थिति, राजस्व वसूली, मुख्यमंत्री घोषणाएं, सीएम हेल्पलाइन, आबकारी व जीएसटी सहित कई विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों को उनके कृत्यों का दंड दिलाने हेतु न्यायालय में मजबूत पैरवी और ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं तथा सम्मन तामीली समय पर सुनिश्चित हो। उन्होंने मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर लंबित वादों का समयबद्ध निस्तारण करें।
विरासतन व भूमि मामलों में अभियान तेज
डीएम ने कहा कि जनहित में भूमि से जुड़े निर्विवाद विरासतन मामलों का शीघ्र निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। पटवारियों के माध्यम से गांवों में चौपाल लगाकर सार्वजनिक रूप से खतौनी पढ़ने और मामलों का समाधान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए। इस माह प्रगति कम रहने पर नाराजगी जताते हुए बताया गया कि अब तक 1338 विरासतन मामलों का निस्तारण कराया जा चुका है, शेष मामलों में तेजी लाई जाए।
अतिक्रमण पर सख्ती
सभी उपजिलाधिकारियों को अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
राजस्व वसूली में लक्ष्य हासिल करें
जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने को कहा। बड़े बकायेदारों से सख्त वसूली, उनके नाम सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने तथा कम वसूली करने वाले अमीनों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन व आबकारी पर फोकस
सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर शिकायतकर्ता को दूरभाष से अवगत कराने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिए संयुक्त छापेमारी लगातार करने को कहा गया।
ऑडिट, आपदा व खनन न्यास कार्यों का निरीक्षण
लंबित ऑडिट आपत्तियों के शीघ्र अनुपालन के निर्देश दिए गए। साथ ही दैवीय आपदा एवं खनन न्यास निधि से चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर खराब गुणवत्ता पर तत्काल रिपोर्ट व कार्रवाई के आदेश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक (सिटी) मनोज कत्याल, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

