प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण संरक्षण छात्रों को मिला130 इको ब्रिक का व्यावहारिक प्रशिक्षण
राजकीय इंटर कॉलेज, मुक्तेश्वर में जिला गंगा समिति, नैनीताल एवं शिप्रा कल्याण समिति, भवाली के संयुक्त तत्वावधान में इको ब्रिक निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा बेकार प्लास्टिक को बोतलों में भरकर कुल 130 इको ब्रिक तैयार किए गए।
कार्यक्रम के दौरान शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी ने छात्रों को इको ब्रिक निर्माण की प्रक्रिया एवं इसके पर्यावरणीय लाभों की जानकारी दी। उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट के सुरक्षित एवं रचनात्मक उपयोग पर जोर दिया।
यह आयोजन जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देशन, सदस्य सचिव हिमांशु बागरी तथा जिला परियोजना अधिकारी पीयूष तिवारी के समन्वय से संपन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करना रहा।

