आईबीपीएस स्केल-3 परीक्षा में संदिग्ध सॉल्वर गिरफ्तार, करीब 12 परीक्षाओं में संलिप्तता उजागर

Spread the love

आईबीपीएस स्केल-3 परीक्षा में संदिग्ध सॉल्वर गिरफ्तार, करीब 12 परीक्षाओं में संलिप्तता उजागर
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र स्थित चमन विहार के एक परीक्षा केंद्र से रविवार को आईबीपीएस स्केल-3 परीक्षा के दौरान एक संदिग्ध सॉल्वर को पकड़ा गया। आरोपी की करीब 12 विभिन्न परीक्षाओं में सॉल्वर के रूप में भूमिका सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परीक्षा केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर सूरजपाल सिंह रावत ने बताया कि रविवार को आईबीपीएस स्केल-3 की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान ऋषि कुमार पुत्र — निवासी देवीका स्काइपर, रामनगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) परीक्षा देने पहुंचा। बायोमीट्रिक सत्यापन के दौरान उसकी फोटो पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में अलग-अलग अभ्यर्थियों के नाम से दर्ज पाई गई।
हालांकि, रविवार को हुई परीक्षा में ऋषि कुमार का बायोमीट्रिक सही पाया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह यह परीक्षा स्वयं के लिए दे रहा था। लेकिन जांच में यह खुलासा हुआ कि इससे पहले वह करीब 12 परीक्षाओं में सॉल्वर के रूप में शामिल रहा है।
परीक्षा केंद्र प्रशासन के अनुसार, आरोपी द्वारा जिन अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षाएं दी गईं, उनमें से कई का चयन भी हो चुका है। इसी आधार पर परीक्षा समाप्त होने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
थानाध्यक्ष पटेलनगर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। अन्य परीक्षाओं व चयन प्रक्रियाओं में हुई संभावित अनियमितताओं की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *