क्राइम दिनदहाड़े वारदात को अंजाम  फिल्मी स्टाइल हमला, क्या है पूरा मामला देखे खबर

Spread the love

क्राइम दिनदहाड़े वारदात को अंजाम  फिल्मी स्टाइल हमला, क्या है पूरा मामला देखे खबर
हरिद्वार।
दिनदहाड़े लक्सर ओवरब्रिज पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की तरह बाइक सवार बदमाश अचानक प्रकट हुए और पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा और देखते ही देखते सड़क पर खड़े वाहन सन्न रह गए।
पुलिस रुड़की से मोस्ट वांटेड बदमाश विनय त्यागी को लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। जैसे ही पुलिस वाहन ओवरब्रिज पर लगे जाम में फंसा, हमलावरों ने इसी मौके को अपना ‘परफेक्ट प्लान’ बनाते हुए चारों ओर से फायरिंग झोंक दी। इस सनसनीखेज हमले में पुलिस हिरासत में मौजूद विनय त्यागी को दो से तीन गोलियां लगने की सूचना है।
फायरिंग के दौरान राहगीरों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए वाहनों से कूदकर इधर-उधर छिपते नजर आए, जबकि चंद सेकंड में हमलावर बाइक से फर्राटा भरते हुए मौके से गायब हो गए। पूरी वारदात इतनी तेज और अचानक थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
घटना के तुरंत बाद घायल बदमाश को पुलिस सुरक्षा में लक्सर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक विनय त्यागी पर लूट, डकैती और संगीन धाराओं में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बना हुआ था।
घटना की खबर मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह-जगह नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इस फिल्मी अंदाज़ में हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत और पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी जाम के दौरान अज्ञात बदमाशों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी। उन्होंने कहा कि कई पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल हमले का पर्दाफाश किया जाएगा।
जब उनसे पूछा गया कि घायल बदमाश विनय त्यागी का संबंध किसी संगठित गैंग, खासतौर पर सुनील राठी गैंग से है या नहीं, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
फिलहाल जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस इस सनसनीखेज, फिल्मी स्टाइल हमले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *