मल्लीताल चाट पार्क से दिल्ली की महिला का आईफोन चोरी, CCTV में कैद चोर ,  

Spread the love

मल्लीताल चाट पार्क से दिल्ली की महिला का आईफोन चोरी, CCTV में कैद चोर ,

 

नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में एक बार फिर पर्यटक सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। मल्लीताल चाट पार्क क्षेत्र में दिल्ली से आई महिला पर्यटक का आईफोन चोरी हो गया, जबकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बावजूद 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम रही है।
दिल्ली निवासी कृतिका अपने परिवार के साथ नैनीताल भ्रमण पर आई थीं। शुक्रवार देर शाम परिवार ने नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर से बाहर निकलकर वे गेट के पास लगे फड़ से चूरन खरीद रही थीं, तभी टोपी पहने एक युवक ने भीड़ का फायदा उठाकर उनका आईफोन पार कर दिया।
फोन गायब होने का अहसास होते ही कृतिका अपने परिजनों के साथ सीधे मल्लीताल कोतवाली पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा मंदिर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक युवक महिला के पास आकर फोन निकालते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश जारी है।
त्योहारी सीजन में भारी पुलिस तैनाती, फिर भी चोर बेखौफ
क्रिसमस से नववर्ष तक नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस मौजूद है, इसके बावजूद चोर और टप्पेबाज बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर स्पष्ट होने के बाद भी 24 घंटे तक गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह घटना न केवल पुलिस व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *