हल्द्वानी।
विद्युत विभाग द्वारा लालकुआं एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र में आज
22 दिसंबर 2025 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना सार्वजनिक की गई है। विद्युत वितरण खंड, हल्द्वानी ग्रामीण की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह विद्युत कटौती 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक विभिन्न तिथियों में निर्धारित रोस्टर के तहत की जाएगी।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कटौती आवश्यक रखरखाव एवं तकनीकी कार्यों के चलते की जा रही है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समयावधि में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
विद्युत कटौती से संबंधित तिथि, समय एवं प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी के लिए विद्युत विभाग द्वारा जारी आदेश/रोस्टर का अवलोकन करना आवश्यक है।
विभाग ने यह भी कहा है कि कार्य शीघ्र पूर्ण होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति पूर्व निर्धारित समय से पहले भी बहाल की जा सकती है।
— विद्युत वितरण खंड, हल्द्वानी ग्रामीण

