मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, जीप 100 मीटर गहरी खाई में गिरी ,एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल; पार्किंग के दौरान फिसला वाहन
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में चंडाक मोटर मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वरदानी पार्क के पास पार्किंग के दौरान एक जीप अनियंत्रित होकर पहले एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरी और फिर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
पार्किंग के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। जीप वाहन को पार्क किया जा रहा था, तभी वह फिसल गया और देखते ही देखते गहरी खाई में जा समाया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में बंट गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दी सूचना
हादसे में वाहन सवार मोहित जोशी (28 वर्ष) और विनय वल्दिया (22 वर्ष) घायल हो गए। हादसा होते देख स्थानीय लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस व एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर, पुलिस, एसडीआरएफ टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में एक युवक ने तोड़ा दम
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मोहित जोशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विनय वल्दिया का उपचार जारी है। बताया गया कि मृतक मोहित जोशी अविवाहित था और जीआईसी रोड क्षेत्र में लाइब्रेरी संचालित करता था।
चार लोगों के सवार होने की सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन में चार लोग सवार बताए गए थे। इसी आधार पर पुलिस ने झाड़ियों और ढलान में सर्च अभियान चलाया। बाद में पुष्टि हुई कि दो युवक वाहन पार्क किए जाने से पहले ही उतर गए थे।
हादसे के कारणों की जांच जारी
चंडाक चौकी प्रभारी ललित डंगवाल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यदि पार्किंग स्थल पर खाई की ओर रेलिंग होती, तो इस हादसे को रोका जा सकता था।

