तड़के की दबिश से हड़कंप! बिना कागजात 50 कुंतल चावल ले जा रहा ट्रक पकड़ा, ₹53,750 का जुर्माना

Spread the love

तड़के की दबिश से हड़कंप!
बिना कागजात 50 कुंतल चावल ले जा रहा ट्रक पकड़ा, ₹53,750 का जुर्माना

हल्द्वानी।
मण्डी सचिव दिग्विजय सिंह देव के सख्त निर्देशों के तहत मण्डी प्रशासन के सचल दल ने आज तड़के बरेली रोड पर ऐसी कार्रवाई की, जिससे अवैध रूप से माल ढोने वालों में हड़कंप मच गया।

चेकिंग के दौरान एक टाटा ट्रक संख्या UK07-CA/4565 तेज रफ्तार में मण्डी बायपास की ओर भागता नजर आया। जब सचल दल ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। हालात को भांपते हुए टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और ट्रांसपोर्ट नगर से पहले ओवरटेक कर उसे रोक लिया।

वाहन चारों ओर से तिरपाल से कसकर ढका हुआ था। जांच में ट्रक के भीतर चावल के 100 कट्टे, लगभग 50 कुंतल माल पाया गया। जब चालक से मण्डी से जुड़े आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो वह मौके पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मण्डी प्रशासन ने नियमों के तहत तत्काल कार्रवाई की। पकड़े गए वाहन व माल पर
₹50,000 जुर्माना,
₹3,000 मण्डी शुल्क और
₹750 विविध शुल्क
लगाते हुए कुल ₹53,750 की वसूली की गई।

इस कार्रवाई में सचल दल के संतोष कुमार सिंह, भुवन गोस्वामी, ललित मोहन, मोहन पाठक सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे। मण्डी प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि बिना कागजात और नियमों के विरुद्ध माल परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *