पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में-बिजली, पेयजल, वन्य जीव व भू-कटाव समेत 360 लोगों को लाभ, 110 शिकायतों का मौके पर समाधान
हल्द्वानी धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुँचाने के उद्देश्य से विकासखंड हल्द्वानी की न्याय पंचायत लाखनमंडी में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में करीब 360 नागरिकों ने विभिन्न विभागीय सेवाओं का लाभ उठाया, जबकि 110 शिकायतों का त्वरित निस्तारण मौके पर ही किया गया। अधिकारियों ने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ते हुए समस्याओं का समाधान किया।ग्रामीणों ने शिविर में विद्युत कटौती, वन्य जीवों से फसल नुकसान, पेयजल संकट तथा नंधौर नदी से हो रहे भू-कटाव की समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि सितारगंज से विद्युत आपूर्ति के कारण क्षेत्र में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्थायी समाधान के निर्देश दिए गए।
चिकित्सा विभाग- 216 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क
दवा
होम्योपैथी 75 लोगों का परीक्षण
आयुर्वेदिक 112 लोगों का परीक्षण
पूर्ति विभाग 22 राशन कार्ड अपडेट
पंचायती राज18 परिवार रजिस्टर नकल
उद्यान विभाग 17 काश्तकार लाभान्वित
बाल विकास 16 लाभार्थी
समाज कल्याण 19 पेंशन आवेदन
श्रम विभाग 9 श्रम कार्ड अपडेट
शिविर में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी रेनू अधिकारी, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल
शाह, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

