“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत हल्द्वानी व धारी में बहुद्देशीय शिविर, प्रभारी सीडीओ व मुख्य कृषि अधिकारी करेंगे अध्यक्षता

Spread the love

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत हल्द्वानी व धारी में बहुद्देशीय शिविर, प्रभारी सीडीओ व मुख्य कृषि अधिकारी करेंगे अध्यक्षता
हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार की जनकल्याणकारी एवं जन-समर्पित सोच को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में लगातार बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 22 दिसंबर 2025 को विकासखंड हल्द्वानी एवं धारी में दो बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
विकासखंड हल्द्वानी में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, हल्दूपोखरा में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी द्वारा की जाएगी। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना, जनसमस्याओं की सुनवाई करना तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना है।
वहीं विकासखंड धारी में बहुद्देशीय शिविर हिमगिरि स्टेडियम, लेटीबूंगा में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा करेंगी। इस शिविर में ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के नागरिकों को योजनाओं की जानकारी, आवेदन सुविधा, पात्रता मार्गदर्शन एवं शिकायत निस्तारण की सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
दोनों शिविरों में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन, उद्यान, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुष, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, ऊर्जा, पेयजल, सहकारिता तथा बैंक/वित्तीय संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्ण तैयारी के साथ शिविरों में सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँच सके। साथ ही शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *