सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला- व्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस अभिरक्षा में भेजी गई जेल
हल्द्वानी।
सोशल मीडिया पर कुमाऊं की महिलाओं और देवी- देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में व्लॉगर ज्योति अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लंबी पूछताछ के बाद देर रात उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामले में आज फिर सुनवाई होनी है।
पुलिस के अनुसार, मुखानी कोतवाली में सुबह करीब 11 बजे से ज्योति अधिकारी से लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद रात करीब 10 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
महिला ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
इस मामले में ऊंचापुल निवासी जूही चुफाल ने मुखानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तहरीर में कहा गया कि हरिपुर लालमणी किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ज्योति अधिकारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह दराती हाथ में लहराते हुए कुमाऊं की महिलाओं और पहाड़ के देवताओं के लिए आपत्तिजनक व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रही हैं। इससे क्षेत्र के लोगों की धार्मिक व सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
मुखानी थाना प्रभारी सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ज्योति अधिकारी के खिलाफ
आर्म्स एक्ट की धारा 27,
धारा 192 (दंगा कराने के इरादे से भीड़ को उकसाना),
धारा 196 (धर्म, जाति, भाषा के आधार पर शत्रुता फैलाना),
धारा 299 व 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना)
के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से दराती भी बरामद की गई है।
थाने के बाहर हंगामा
ज्योति अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद मुखानी थाना परिसर के बाहर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक की स्थिति भी बनी, हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया।
लाइव वीडियो बनाती रहीं आरोपी
पुलिस के अनुसार, जब ज्योति अधिकारी के घर जाकर नोटिस तामील कराया गया, तब भी वह लाइव वीडियो बनाती रहीं। थाने ले जाते समय भी उन्होंने वीडियो के जरिए वादी महिला पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने उकसाने वाली भाषा का प्रयोग किया।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया,
“ज्योति अधिकारी के खिलाफ तहरीर मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आज की सुनवाई पर आगे की कानूनी स्थिति स्पष्ट होगी।

