उत्तराखंड13 दिसंबर 2025 को मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आज से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू करेगा, जिसका असर अगले 24 घंटे में दिखना तय है।
इस सिस्टम के सक्रिय होने से 14 दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। नैनीताल जिले में भी इसका हल्का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
क्या कहता है मौसम विभाग?
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : 13 दिसंबर से हल्का प्रभाव, 14 दिसंबर को असर बढ़ेगा।
हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना : नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ आदि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा या हिमपात के आसार।
तापमान में गिरावट : न्यूनतम तापमान करीब 10°C, अधिकतम 20°C रहने का अनुमान, पर नमी बढ़ने से ठंड ज्यादा महसूस होगी।
धूप और धुंध का मिश्रण : दिन में धूप खिलने के बावजूद शाम और सुबह के समय सर्द हवाएं और हल्की धुंध रहने की संभावना।
मौसम कैसा रहेगा?
आज जिले में मौसम आंशिक रूप से बदला हुआ रहेगा। कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शाम तक तापमान में गिरावट महसूस की जाएगी।
14 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी का हल्का दौर शुरू हो सकता है।

