नैनीताल से लौटते वक्त लिव इन रिलेशनशिप का सड़क पर हंगामा, युवती ने कार का शीशा तोड़ा
हल्द्वानी। नैनीताल से घूमकर लौट रहे प्रेमी-प्रेमिका के बीच आपसी विवाद उस समय सार्वजनिक हंगामे में बदल गया, जब रामपुर रोड पर युवती ने गुस्से में युवक की कार के शीशे पर पत्थर मार दिया। घटना से कुछ देर के लिए सड़क पर तनाव का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को युवक अपनी कार से युवती को नैनीताल घुमाने ले गया था। वापसी के दौरान कार में किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि रामपुर रोड पहुंचते ही युवती कार से उतरी और युवक से झगड़ने लगी।
सार्वजनिक मार्ग पर तोड़फोड़, राहगीरों में दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती ने सड़क किनारे पड़ा पत्थर उठाकर कार के शीशे पर हमला कर दिया, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया। व्यस्त सड़क पर अचानक हुई इस घटना से राहगीरों और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
दो साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों रुद्रपुर के निवासी हैं और करीब दो वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में घरेलू विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पुलिस ने दी चेतावनी, दोबारा हंगामे पर सख्त कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर दोनों को समझाया। कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में दोनों का चालान किया गया और काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोहराई गई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

