विंटर- कार्निवाल-2025- माउंटेन बाइक साईकिल रैली, नमन प्रथम विजेता-
विंटर-लाइन कार्निवाल-2025 के अवसर पर मसूरी में माउंटेन बाइक (MTB) साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। देहरादून के मसूरी डायवर्जन से शुरू हुई इस रैली में कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो साइकिल चलाते हुए मसूरी के लाइब्रेरी चौक तक पहुंचे। मसूरी पहुंचने पर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस साइकिल रैली में देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली, रुड़की और मसूरी से आए विभिन्न साइक्लिंग ग्रुप्स के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। जिला प्रशासन मसूरी-देहरादून की ओर से आयोजित इस रैली का शुभारंभ जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजेंद्र पांडेय ने किया। रैली ओल्ड मसूरी रोड से रवाना हुई।
दो स्थानों पर बनाए गए रिफ्रेशमेंट प्वाइंट
प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मसूरी नगरपालिका घाट और भट्टा फॉल के पास दो रिफ्रेशमेंट एवं फीडिंग प्वाइंट बनाए गए, जहां प्रतिभागियों ने रुक-रुक कर ऊर्जा प्राप्त की।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
रैली के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस, पुलिस एवं ट्रैफिक सपोर्ट की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त सपोर्टिंग और रिकवरी व्हीकल भी रैली के साथ तैनात रहे। रैली का समापन मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर हुआ, जहां विंटर-लाइन का आनंद लेने आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
विजेताओं को इनाम और सम्मान
मसूरी एसडीएम आईएएस राहुल आनंद ने रैली के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रथम स्थान: नमन — MTB साइकिल पुरस्कार
द्वितीय स्थान: रियाज — ₹3100 नकद
तृतीय स्थान: शुभमल्ला — ₹2100 नकद
इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एसडीएम राहुल आनंद ने प्रतिभागियों को विंटर-लाइन के महत्व की जानकारी देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

