अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार, मुखानी पुलिस की कार्रवाई
हल्द्वानी।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी पुलिस ने 57 पाउच (लगभग 19 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 दिसम्बर 2025 को भाखड़ा पुल, हनुमान मंदिर के पास, लामाचौड़ क्षेत्र से महिला को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्ता शशि किरण (55 वर्ष) निवासी नाथूपुर पाली, लामाचौड़ के विरुद्ध थाना मुखानी में FIR संख्या 267/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

