
हल्द्वानी सर्किट हाउस कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कृषि, उद्यान, सैनिक कल्याण, पीएमजीएसवाई सहित विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
मुख्य निर्देश एवं निर्णय
पॉलीहाउस निर्माण में ठेकेदारी प्रथा समाप्त
नाबार्ड के अंतर्गत पॉलीहाउस निर्माण हेतु धनराशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी ताकि निर्माण में देरी समाप्त हो सके।
कीवी व एप्पल मिशन को बढ़ावा
जनपद में कीवी, एप्पल और मिलेट्स उत्पादन पर विशेष फोकस की हिदायत।
उद्यान विभाग द्वारा बैठक में आवश्यक जानकारी उपलब्ध न कराने पर मंत्री ने कड़ी नाराज़गी जताई और भविष्य में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने पर जोर
न्याय पंचायत स्तर पर लक्ष्य तय कर कैंप लगाकर कृषि एवं उद्यानिकी यंत्र, उपकरण तथा अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मौके पर उपलब्ध कराने के निर्देश।
सचल कृषि केंद्रों को सक्रिय बनाने के निर्देश
प्रत्येक किसान तक सुविधा पहुँचे, इसके लिए समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करने पर जोर।
मुख्यमंत्री हनी ग्राम योजना
जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मौन पालन से जोड़ने और शहद उत्पादन बढ़ाने पर निर्देश।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा
अधिक से अधिक स्थानों पर आउटलेट स्थापित कर स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश।
सैनिक कल्याण विभाग से जुड़े प्रमुख निर्णय
जनरल बी.सी. जोशी के नाम पर भव्य ‘कुमाऊं प्रवेश द्वार’ का निर्माण
मार्ग का चिन्हीकरण 15 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश।
हल्द्वानी में सैनिक छात्रावास निर्माण
सभी औपचारिकताएँ 15 दिन के भीतर पूरी करने के आदेश।
सैनिक विश्राम गृह की क्षमता बढ़ाई जाएगी
सैनिकों के आवागमन को देखते हुए विस्तार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
सैनिक कल्याण कार्यालय भवन
डीपीआर तैयार कर शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश, जिससे बजट आवंटन में तेजी आएगी।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
जनपद में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का 100% लक्ष्य पूरा करने के आदेश।
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ एक भी पात्र किसान न छूटे, इसकी कड़ी निगरानी के निर्देश।
लखपति दीदी योजना के अंतर्गत अधिक महिलाओं को आजीविका समूहों से जोड़कर संख्या बढ़ाने पर जोर।
बैठक में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी सहित कृषि, उद्यान, मौन पालन, पीएमजीएसवाई और सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

