नैनीताल।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कल दिन रविवार को नैनीताल पहुंचकर बीते दिनों आग से क्षतिग्रस्त हुए सरस्वती शिशु मंदिर भवन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं आग की घटना से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे तथा घटना की जानकारी लेंगे।
बताया जा रहा है कि आग लगने से विद्यालय भवन को भारी नुकसान हुआ है, जिससे शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। भगत सिंह कोश्यारी का इस विद्यालय से पुराना और भावनात्मक जुड़ाव रहा है, क्योंकि वे स्वयं भी सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक रह चुके हैं।
अपने दौरे के दौरान वह विद्यालय की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के साथ ही भविष्य में सहयोग और पुनर्निर्माण से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा कर सकते हैं। उनके इस दौरे को विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

