नैनीताल आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसंबर सेलिब्रेशन के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित डाइवर्जन प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, डाइवर्जन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन तथा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इन निर्देशों के अनुपालन में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल द्वारा नैनीताल नगर के सभी डाइवर्जन प्वाइंट्स एवं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया। शहर में प्रवेश एवं निकासी बिंदुओं पर तैनात पुलिस बल को यातायात डाइवर्जन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ब्रीफ किया गया। साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को डाइवर्जन प्वाइंट्स पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान शहर की परिधि एवं आउटर एरिया में स्थित पार्किंग स्थलों की वाहन पार्किंग क्षमता का आंकलन किया गया। पर्यटकों के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रूसी-2 से शटल सेवा भी प्रारंभ की गई है।
इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात एवं सभी थाना प्रभारियों को वीकेंड ट्रैफिक प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र सार्वजनिक स्थानों पर बीडीएस व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षक यातायात वेद प्रकाश भट्ट, प्रभारी कोतवाली मल्लीताल दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

