22 से 25 दिसंबर तक नैनीताल में भव्य विंटर कार्निवाल, शीतकालीन पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान -सरिता आर्या
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नैनीताल में 22 से 25 दिसंबर तक भव्य विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2018 के बाद पहली बार यह कार्निवाल इतने व्यापक और रंगारंग स्वरूप में आयोजित हो रहा है, जिसमें पहाड़ की संस्कृति, पारंपरिक भोजन, स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
विंटर कार्निवाल की पूर्व तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने की, जबकि संचालन अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने किया। बैठक में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, पर्यटन से जुड़े संस्थानों और गणमान्य नागरिकों के साथ आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से आपसी समन्वय और सामूहिक सहभागिता से कार्निवाल को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्निवाल की प्रारंभिक तैयारियों की जानकारी देते हुए सभी से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की और सुझाव आमंत्रित किए।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने पीपीटी के माध्यम से 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नैनीताल बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक 20 किलोमीटर ट्रैकिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें पर्यटक व पर्यटन से जुड़े लोग प्रतिभाग करेंगे। इसी दिन बोट हाउस क्लब से रिगाटा तथा बैंड प्रस्तुति भी होगी।
23 दिसंबर को नैनीझील में बोटिंग रेस, नगर में बैंड परेड व झांकियां, स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सायंकाल दीपदान के साथ विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया जाएगा। स्टार नाइट में बॉलीवुड कलाकार परमीश वर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।
24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल और विविध कार्यक्रमों के साथ उत्तराखंड स्टार नाइट में पवनदीप राजन व अन्य कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
25 दिसंबर को दिन में पेंटिंग, डांस सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि स्टार नाइट में प्रसिद्ध पांडवाज ग्रुप अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
कार्निवाल के दौरान माल रोड को लाइट मालाओं से सजाया जाएगा, विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पर्यटकों के लिए सेल्फी स्टैंड, तथा स्थानीय कलाकारों हेतु अलग मंच भी तैयार किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्वसम्मति से शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री एवं समापन अवसर पर पर्यटन मंत्री को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
प्रचार-प्रसार के लिए शहर और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर होल्डिंग लगाने की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई। वहीं खान-पान व्यवस्था केएमवीएन, अलाव नगर पालिका, विद्युत व्यवस्था विद्युत विभाग और पेयजल व्यवस्था जल संस्थान द्वारा की जाएगी।
विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को नई दिशा मिल रही है और विंटर कार्निवाल का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा। उन्होंने सभी के सहयोग से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने भी इसे भव्य और दिव्य रूप देने का संकल्प दोहराया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलिक, प्रमोद कुमार, बीसी पंत, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विज सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति साह, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

