हल्द्वानी | बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला फिर टला, अब 24 फरवरी को होगी सुनवाई
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे अतिक्रमण से जुड़ा बहुचर्चित मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में टल गया है। पहले इस प्रकरण की सुनवाई 3 फरवरी को निर्धारित थी, लेकिन अब शीर्ष अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की है।
सुनवाई टलने से बनभूलपुरा क्षेत्र के हजारों प्रभावित लोगों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है। वहीं जिला प्रशासन और रेलवे विभाग अब अगली सुनवाई को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण प्रकरण लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बना हुआ है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ-साथ जिला प्रशासन और रेलवे विभाग की नजरें भी टिकी हुई हैं।

