आबादी वाले इलाकों में तेंदुए, जनसुरक्षा पर संकट— कांग्रेस का वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन-वनाधिकारी का घेराव सौपा ज्ञापन

अल्मोड़ा नगर के आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते दिनों रानीधारा मोहल्ले में रात के समय एक तेंदुआ सड़क पर टहलता हुआ कैमरे में कैद हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर में दहशत का माहौल बन गया है।
नगर क्षेत्र में हर दो–तीन दिन में तेंदुओं की मौजूदगी से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं। खासकर रात्रि समय में रिहायशी इलाकों में तेंदुओं की आवाजाही ने आमजन, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
संभावित खतरे को देखते हुए नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रिहायशी इलाकों, विद्यालयों, पैदल मार्गों और घरों के आसपास तेंदुओं की खुलेआम आवाजाही अब एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिस पर वन विभाग को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए।
ज्ञापन में मांग की गई कि तेंदुओं की सक्रियता वाले सभी चिन्हित स्थानों पर तुरंत पिंजरे लगाए जाएं। साथ ही नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त, प्रभावी निगरानी व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार और वन विभाग से यह भी स्पष्ट करने की मांग की कि जंगली जानवरों से आमजन की सुरक्षा के लिए अब तक क्या नीतियां बनाई गई हैं और उन पर अमल क्यों नहीं हो पाया है। उन्होंने तेंदुओं से होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पष्ट कार्ययोजना, समय-सीमा और जिम्मेदार अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग उठाई।
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई और किसी भी प्रकार की जनहानि होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग और शासन-प्रशासन की होगी। ऐसी स्थिति में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

