न्यू ईयर में दहशत – रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भालू, सीसीटीवी में कैद आतंक, दो युवकों को दौड़ाया, अफरा तफरी का माहौल

Spread the love

न्यू ईयर में दहशत – रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भालू, सीसीटीवी में कैद आतंक, दो युवकों को दौड़ाया, अफरा तफरी का माहौल

तीर्थनगरी ऋषिकेश में नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जंगली भालू शहर के रिहायशी इलाके में घुस आया। श्यामपुर हाट रोड पर नए साल के जश्न से करीब दो घंटे पहले हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, भालू ने सड़क पर मौजूद दो युवकों को अचानक दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए दोनों युवक इधर-उधर भागते नजर आए। गनीमत रही कि युवकों ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचा ली।
यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में जंगली भालू को रिहायशी गलियों में बेखौफ घूमते और युवकों का पीछा करते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भय के साथ-साथ गहरा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
पहाड़ों से निकलकर शहरों तक पहुंचा वन्यजीव संकट
मानव–वन्यजीव संघर्ष अब केवल पहाड़ी गांवों तक सीमित नहीं रह गया है। ऋषिकेश जैसे घनी आबादी वाले और व्यस्त शहर में जंगली भालू की मौजूदगी ने प्रशासन और वन विभाग की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब जंगली जानवर सड़कों पर खुलेआम घूमने लगें और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़े, तो खतरे की अनदेखी करना संभव नहीं है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल गश्त बढ़ाने, भालू को पकड़कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़े जाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना लागू करने की मांग की है। नए साल की खुशियों के बीच यह घटना शहरवासियों के लिए डर और चिंता का कारण बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *