क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, घर में घुसकर जानलेवा हमला, युवक का अंगूठा काटने वाला आरोपी गिरफ्तार
तहसील पौड़ी के बनगड़स्यूं क्षेत्र में घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर युवक का दाहिना अंगूठा काट दिया था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने बताया कि 30 दिसंबर को राजस्व क्षेत्र बनगड़स्यूं के बालमणा गांव निवासी जगमोहन ने कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि 29 दिसंबर की रात आरोपी आकाश कुमार जबरन उनके घर के आंगन में घुस आया और उनके तथा उनके पिता के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने धारदार हथियार से जगमोहन पर हमला कर दिया, जिससे उनका दाहिना अंगूठा कट गया।
घटना राजस्व क्षेत्र की होने के कारण प्रारंभ में कोतवाली पौड़ी में जीरो एफआईआर दर्ज की गई। बाद में मामला संबंधित राजस्व पुलिस चौकी में पंजीकृत कर नियमित पुलिस को विवेचना के लिए सौंपा गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश कुमार को ग्राम बालमणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

