मुखानी सड़क हादसा- किशोर की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, 7 दिन में मांगे गए बयान
जनपद नैनीताल के मुखानी (हल्द्वानी) क्षेत्र में नगर के मध्य स्थित निर्माणाधीन सड़क पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के अभाव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कार्यदायी एजेंसी द्वारा सड़क पर गड्ढा खुला छोड़े जाने तथा उक्त मार्ग पर यातायात जारी रखने के आदेशों के बीच उत्पन्न परिस्थितियों में दिनांक 5 जनवरी 2026 को एक दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ललित मोहन रयाल ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल को नामित किया गया है।
जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने आम जनता से अपील की है कि दुर्घटना के कारणों के संबंध में जानकारी रखने वाले संबंधित, असंबंधित अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति, यदि मौखिक या लिखित बयान देना चाहते हों अथवा घटना से जुड़े कोई साक्ष्य उनके पास उपलब्ध हों, तो वे आगामी 07 दिवस के भीतर किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रशासन का कहना है कि प्राप्त बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर दुर्घटना के वास्तविक कारणों की निष्पक्ष जांच की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

