ओडिशा में विमान हादसा- राउरकेला के पास क्रैश लैंडिंग, पायलट गंभीर घायल, सभी यात्री सुरक्षित

Spread the love

ओडिशा में विमान हादसा- राउरकेला के पास क्रैश लैंडिंग, पायलट गंभीर घायल, सभी यात्री सुरक्षित
राउरकेला/भुवनेश्वर।
ओडिशा के राउरकेला में शनिवार (10 जनवरी) को एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहा एक प्राइवेट एयरलाइन का छोटा विमान हवाई पट्टी से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बी.बी. जेना ने बताया कि यह A-1 श्रेणी का नौ-सीटर विमान था, जिसकी राउरकेला से करीब 10 किलोमीटर पहले जल्दा क्षेत्र में क्रैश लैंडिंग हुई। हादसे में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

4 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे सवार

बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भुवनेश्वर के निदेशक प्रसन्ना प्रधान के अनुसार, यह विमान इंडिया वन एयरलाइंस का था। फ्लाइट नंबर C-208 में 4 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

पायलट को गंभीर चोटें

हादसे में विमान के पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

DGCA को दी गई सूचना, जांच शुरू

मंत्री बी.बी. जेना ने बताया कि घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेंगे।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह विमान एक निजी ऑपरेटर द्वारा भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच नियमित उड़ान के रूप में संचालित किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *