सिखों के विरुद्ध बयानबाजी पर लालकुआं में उबाल, विभिन्न संगठनों ने हरक सिंह रावत का पुतला दहन कर जताया आक्रोश
लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख समुदाय के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षेत्र में विरोध तेज हो गया है। सोमवार को स्थानीय कोतवाली चौराहे पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा, गुरुद्वारा सिंह सभा और भाजपा मंडल लालकुआं सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप से रावत का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज को अपमानित करने वाला बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं।
नेताओं ने मांग की कि—
- हरक सिंह रावत सार्वजनिक रूप से माफी मांगें,
- कांग्रेस पार्टी उन्हें तुरंत बाहर का रास्ता दिखाए।
वक्ताओं ने सिख समुदाय के देश और समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि सिख गुरुओं ने हिंदू धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए हैं, ऐसे में सिखों के सम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह, पंजाबी महासभा अध्यक्ष गुरदीप सिंह, हरनाम सिंह, सतनाम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, महामंत्री राजकुमार सेतिया, हेमंत नरूला, आशीष भाटिया, संजय अरोड़ा, संजिव शर्मा, अभिषेक सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, डॉ. कुलदीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, सचिन अग्रवाल, अशोक पाठक, हरीश नैनवाल, विनोद श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

