*हल्द्वानी।*
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आयोजित 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से रानीबाग, जनपद नैनीताल में शुरू हो गया। यह प्रशिक्षण यूएसडीएमए एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशों के अनुसार पहले दिन प्रशिक्षुओं को डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न उपकरणों की जानकारी, बेसिक डिज़ास्टर मैनेजमेंट, गांठ एवं फंदों का अभ्यास, तथा भूकंप के दौरान सुरक्षा उपायों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में कुल 70 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाली टीम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी योगेश उनियाल, मास्टर ट्रेनर नवीन चंद्र, तथा एसडीआरएफ की खोज एवं बचाव टीम शामिल है।
यह सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिसंबर 2025 तक लगातार जारी रहेगा।

