रामनगर।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने महज 02 दिन के भीतर बाइक चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी मनोज चन्द्र पुत्र विद्या सागर, निवासी भवानीगंज रामनगर, ने दिनांक 10.12.2025 को कोतवाली रामनगर में अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK 04 AF 2182 के अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर FIR संख्या 410/25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए SSP नैनीताल द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पतारसी–सुरागरसी और सूझबूझ के साथ कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आशू पुत्र श्याम सिंह, निवासी छतरी चौराहा, भवानीगंज रामनगर, को निगम के खाली मैदान से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह
हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन
कांस्टेबल संजय कुमार

