मखलोगी में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने की ठोस कार्रवाई की मांग दो दिनों के भीतर अलग -अलग घटनाओं को दिया अंजाम

Spread the love

मखलोगी में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने की ठोस कार्रवाई की मांग दो दिनों के भीतर अलग -अलग घटनाओं को दिया अंजाम
टिहरी। विकासखंड चंबा के मखलोगी क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती सक्रियता से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते दो दिनों के भीतर गुलदार ने अलग-अलग घटनाओं में एक स्कूटी सवार महिला पर हमला किया, जबकि एक कार पर भी झपट्टा मारा। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
शनिवार दोपहर ग्राम मणोगी निवासी आरती नेगी स्कूटी से खंडकरी–टिंगरी–जगेठी मोटर मार्ग होते हुए नकोट बाजार जा रही थीं। टिंगरी गांव के पास अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। आरती नेगी को मामूली चोटें आईं, जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया।
इससे एक दिन पहले शुक्रवार शाम को अमर देव उनियाल, निवासी गैरू (तुंगोली), नकोट बाजार से दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट के पास गुलदार ने उनकी कार पर झपट्टा मार दिया। कार के शीशे बंद होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी ग्राम दंदेली क्षेत्र में गुलदार द्वारा गोवंश का शिकार किया जा चुका है। लगातार हो रही घटनाओं से मखलोगी, तुंगोली, मणोगी सहित आसपास के गांवों में भय व्याप्त है। ग्राम तुंगोली के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने और गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
वन विभाग ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए सतर्कता बढ़ाने की बात कही है।
एसडीओ टिहरी वन प्रभाग जन्मेजय चंद रमोला ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। संभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है और ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में फोक्स लाइट और ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं।
लगातार हो रही गुलदार की गतिविधियों ने प्रशासन और वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *