हल्द्वानी ब्रेकिंग न्यूज़ बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण केस में आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, अब 16 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Spread the love

 

हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज निर्धारित सुनवाई एक बार फिर टल गई। इस महत्वपूर्ण केस को आज की सूची में नंबर 23 पर रखा गया था, लेकिन इससे पहले सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई अपेक्षा से अधिक लंबी चलने के कारण इस केस पर सुनवाई नहीं हो पाई।

अदालत में सुनवाई न होने के बाद अब इस बेहद संवेदनशील मामले की नई तारीख 16 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस मामले को लेकर हल्द्वानी और खासकर बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार चिंता और उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासी, सामाजिक संगठन, जिला प्रशासन और रेलवे विभाग—सभी की नजरें अब 16 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हुई हैं।

गौरतलब है कि यह मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण को लेकर चल रहा है। इससे पहले भी कई बार सुनवाई डेट पर लिस्ट हुई, मगर विभिन्न कारणों से स्थगित होती रही। प्रशासनिक स्तर पर भी क्षेत्र में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर सर्तकता बरती जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *