हल्द्वानी गोलीकांड का खुलासा- पिता-पुत्र गिरफ्तार, 12 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Spread the love
हल्द्वानी गोलीकांड का खुलासा- पिता-पुत्र गिरफ्तार, 12 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मानपुर उत्तर हत्याकांड
– लाइसेंसी बंदूक से वारदात, आरोपी व उसका बेटा हिरासत में
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में त्वरित एक्शन, हल्द्वानी हत्याकांड सुलझा
हल्द्वानी में जघन्य हत्या- 4 घंटे में मुख्य आरोपी दबोचा, हथियार बरामद
पुलिस की सख्ती: गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी व सह-आरोपी पुत्र गिरफ्तार
हल्द्वानी।
एसएसपी  डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में हल्द्वानी पुलिस ने मानपुर उत्तर में हुई जघन्य हत्या की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और उसके पुत्र को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
दिनांक 04 जनवरी 2026 की रात्रि को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के वार्ड नंबर-55 मानपुर उत्तर में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजन पीयूष लोहनी पुत्र कैलाश चन्द्र लोहनी निवासी जज फार्म मुखानी, हल्द्वानी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी अमित बिष्ट के खिलाफ एफआईआर संख्या 07/2026 धारा 103(1), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी दीपशिखा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर नामजद आरोपी अमित बिष्ट को घटना के मात्र 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी दो नाली बंदूक भी बरामद की गई।
जांच के दौरान आरोपी के पुत्र जय बिष्ट (19 वर्ष) की भूमिका सामने आने पर अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने जय बिष्ट को बरेली रोड स्थित होंडा शोरूम तिराहे से गिरफ्तार किया, जिसकी तलाशी में एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस (.25 बोर) बरामद हुए। पिस्टल आरोपी अमित बिष्ट की बताई गई, जिसे बिना लाइसेंस रखने पर जय बिष्ट के खिलाफ अलग से एफआईआर संख्या 08/2026 धारा 30 आयुध अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी अमित बिष्ट ने हत्या का कारण पूर्व आपसी विवाद बताया है। पुलिस दोनों आरोपियों को बरामद हथियारों सहित आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की करवाई जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *