होटल मैनेजर बना ठग! ₹1.20 लाख, चेक और स्कूटी लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

होटल मैनेजर बना ठग! ₹1.20 लाख, चेक और स्कूटी लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल।

जनपद नैनीताल में पुलिस–पब्लिक के बेहतर समन्वय और वरिष्ठ अधिकारियों की सतर्कता से एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के मोबाइल पर एक संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, जिसे गंभीरता से लेते हुए पूरे पुलिस तंत्र को तत्काल सक्रिय कर दिया गया।

SSP के निर्देश पर सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया और त्वरित घेराबंदी करते हुए थाना चोरगलिया पुलिस ने संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कैलाश चन्द्र तिवारी के रूप में हुई, जो थाना भवाली में दर्ज चोरी के मामले में फरार चल रहा था।

होटल में भरोसा, पीछे से ठगी

पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त रामगढ़ तिराहा, भवाली स्थित एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस दौरान उसने होटल से करीब ₹1,20,000 नकद, होटल के खातों के चेक अपने खाते में आहरित किए, तथा होटल कर्मचारी हिमांशु जोशी की स्कूटी (UK04 AE 6106) लेकर फरार हो गया।

इस मामले में होटल स्वामी नीरज कुमार (निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर थाना भवाली में धारा 406 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

मय स्कूटी गिरफ्तारी

लगातार सुरागरसी–पतारसी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अलग–अलग स्थानों पर होटलों में नौकरी करता है, ठगी करता है और फिर फरार हो जाता है। प्रारंभिक जानकारी में रानीखेत, द्वाराहाट सहित अन्य क्षेत्रों में भी ठगी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आई है।

मामले में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त का विवरण

कैलाश चन्द्र तिवारी, पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी
निवासी— ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी
थाना— कौसानी, जिला बागेश्वर

गिरफ्तारी टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह मेहरा, कोतवाली भवाली
  2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक आसिफ खान, कोतवाली भवाली
  3. उपनिरीक्षक लेखराज कम्बोज, कोतवाली भवाली
  4. कांस्टेबल महेश गिरी, कोतवाली भवाली
  5. कांस्टेबल मलखान सिंह, थाना चोरगलिया

SSP नैनीताल का संदेश

“जनपद में अपराध कर छिपने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। नैनीताल पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रखेगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *