MBA छात्र की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग फरार

Spread the love

MBA छात्र की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग फरार

देहरादून। राजधानी देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मामला हत्या में तब्दील कर दिया गया है। मृतक छात्र की पहचान एंजेल चकमा के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड की जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में MBA फाइनल ईयर का छात्र था।
पुलिस के अनुसार 9 दिसंबर की रात सेलाकुई क्षेत्र में एंजेल चकमा और उसके छोटे भाई माइकल चकमा का कुछ स्थानीय युवकों से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान आरोपियों ने एंजेल चकमा पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह 26 दिसंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई माइकल चकमा पुत्र तरुण प्रसाद, निवासी नंदा नगर गैस गोदाम, त्रिपुरा ने 9 दिसंबर को थाना सेलाकुई में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118, 351(3), 61(2) और 109 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। छात्र की मौत के बाद धाराओं में हत्या की धारा जोड़ दी गई है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 14 दिसंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि शराब की दुकान पर शराब खरीदते समय छात्र से कहासुनी हुई थी, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई।
इस मामले में एक नाबालिग आरोपी फरार है, जिसके नेपाल भागने की सूचना है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और लगातार तलाश की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार नाबालिग की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वहीं एसपी देहात पंकज गैरोला ने कहा कि छात्र की मौत के बाद मुकदमे को हत्या में परिवर्तित कर दिया गया है।
मृतक एंजेल चकमा अपने छोटे भाई माइकल चकमा के साथ देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहा था। माइकल चकमा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का छात्र है।
गिरफ्तार आरोपी
अविनाश नेगी (25), निवासी शंकरपुर, थाना सहसपुर
शौर्य राजपूत (18), निवासी धूलकोट, थाना प्रेमनगर
सूरज खवास (18), मूल निवासी मणिपुर, हाल निवासी नयागांव पेलियो, थाना पटेलनगर
सुमित (25), निवासी तिलवाड़ी, देहरादून
आयुष बडोनी (18), निवासी बाय खाल, से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *