प्रस्तावित उत्तराखंड बंद से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम, भड़काऊ पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Spread the love

प्रस्तावित उत्तराखंड बंद से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम
भड़काऊ पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

नैनीताल।
कल 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने जनपद में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आम जनमानस की सुरक्षा, शांति एवं सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों एवं प्रमुख चौराहों पर सिविल पुलिस के साथ आर्म्ड पुलिस तथा सादे वस्त्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन इसकी आड़ में कानून हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति जबरदस्ती बाजार बंद कराने, सार्वजनिक वाहनों को रोकने या शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी
नैनीताल पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की भड़काऊ, अफवाहपूर्ण या असत्य जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस ने सभी नागरिकों, व्यापारियों, वाहन चालकों एवं संगठनों से अपील की है कि—
अपने विचार शांतिपूर्ण, संवैधानिक एवं मर्यादित तरीके से रखें।
गैरकानूनी भीड़ का हिस्सा न बनें।
ऐसे किसी भी कृत्य से बचें जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो या जनता को असुविधा हो।
नैनीताल पुलिस ने जनपदवासियों से शांति, सौहार्द और आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही कानून-व्यवस्था को सुचारू रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *