नैनीताल में तेज रफ्तार कार का कहर, तीन श्रमिक घायल
आरोपी चालक पुलिसकर्मी, वाहन छोड़कर फरार

नैनीताल। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। तल्लीताल क्षेत्र के फांसी गदेरा इलाके में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने तीन श्रमिकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के नीचे फंसे श्रमिकों को निकालने में स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक और उसका सहयोगी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।
घायलों को तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों की पहचान हरिनगर निवासी बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल के रूप में हुई है। तीनों श्रमिक पेंटिंग कार्य के लिए राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चढ़ाई वाले मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचलते हुए टक्कर मारी और चालक बिना रुके आगे निकल गया।
सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि दुर्घटना करने वाला चालक एक पुलिस कर्मी है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है तथा आरोपी चालक और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
घायलों में बिहारी लाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

