🔴 नए साल पर स्विट्जरलैंड के लग्जरी बार में धमाका, कई की मौत, 100 से अधिक घायल
अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट क्रांस-मोंटाना में जश्न के दौरान हादसा, जांच जारी
स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध अल्पाइन स्की रिज़ॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक लग्जरी बार में हुए भीषण धमाके और आग से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में कम से कम 10 से 40 लोगों की मौत की अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
🔹 घटना का विवरण
धमाका नए साल की रात करीब 12:30 बजे (स्थानीय समय) हुआ
बार की क्षमता लगभग 400 लोगों की बताई जा रही है
धमाके के बाद भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई
लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागते दिखे
🔹 प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्विस पुलिस ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता गेटान लाथयॉन के अनुसार,
“एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आग फैल गई। कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत की पुष्टि हुई है।”
ब्रिटिश मीडिया स्काई न्यूज ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से 10 मौतों की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय अखबार एल नूविस्ट ने आग की गंभीरता को देखते हुए करीब 40 लोगों की मौत का दावा किया है।
🔹 आतंकी एंगल से इनकार
अधिकारियों ने फिलहाल इस घटना को आतंकी हमला मानने से इनकार किया है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
🔹 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में धमाके के तुरंत बाद आग की लपटें, घायल लोगों को बाहर निकालते लोग और आपातकालीन सेवाओं की कार्रवाई दिखाई दे रही है।

